गदरपुर। बाईपास मार्ग पर खेत में बड़े भाई के साथ पानी लगाने गए युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान को कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे उसमें सवार चार लोग चोटिल हो गए। सुबह दस बजे ग्राम चकरपुर निवासी कार्तिक कुमार (45) अपने बड़े भाई राजीव कुमार के साथ बाइक से बाईपास मार्ग पर गेहूं के खेत में पानी लगाने गया था।
कार्तिक बाईपास मार्ग किनारे खड़ी बाइक के पास था कि काशीपुर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे कार्तिक बाइक सहित बाईपास किनारे बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरा। तेज रफ्तार कार भी करीब 50 मीटर दूर जाकर गड्ढे में पलट गई। सूचना पर महतोष चौकी से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया।
कार सवार लखनऊ निवासी आशीष कुमार शर्मा के अलावा दो महिलाएं और एक बच्चे को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद कार्तिक सहित सभी घायलों को सीएचसी गदरपुर ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत कार्तिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह अपने पीछे पत्नी भारती, तीन बेटी और एक बेटे के परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया है।