बलिया। बलिया के रसड़ा में कूट रचना कर मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर बैमाना कराने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के वार्ड सात कोठी जल्पा स्थान निवासी ताहिरा खातून पत्नी स्व. जहीर अहमद ने न्यायालय में बाद दाखिल कर बताया कि 31 मार्च 2022 को फर्जी तरीके से नगर के सैनानी नगर निवासी रेहान अहमद पुत्र निहाल अहमद, बिहार मधेपुरा मुरलीगंज निवासी मो. जहीर पुत्र मो. नवी सहित दो तीन अज्ञात युवक ने मेरे मृत पिता को जीवित दिखाकर फर्जी बैमाना करा लिया।
इसके बाद 3 सितंबर 2022 को रेहान ने गोल बनाकर अपने साथियों संग घर का दरवाजा तोड़ कर बाउंड्रीवाल में लगे पेड़ को काट लिया। मकान पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर इन लोगो ने गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।