महिला थाने में शनिवार को एक युवक ने मीडियाकर्मी बनकर मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने समझाया तो उनसे भी अभद्रता की। भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से फर्जी आईडी भी बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, करेली निवासी एक युवती की शादी कौशाम्बी में हुई थी। उसके पति का नाम दानिश है। शादी के कुछ दिनों बाद उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद युवती मायके चली आई। इस मामले में युवती की मां की ओर से जनशिकायत पोर्टल पर शिकायत की गई थी। इसी के संबंध में दोनों पक्षों को शनिवार को थाने बुलाया गया था।
युवती पक्ष से एक युवक भी पहुंचा था जो खुद को एक न्यूज चैनल का रिपोर्टर बता रहा था। पुलिस के मुताबिक, बातचीत के दौरान भी कोई हल नहीं निकलने पर दोनों पक्षों को वार्ता के लिए एक बार फिर रविवार को आने की बात कहकर घर जाने को कहा गया। आरोप है कि इसी दौरान थाने के गेट पर खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले युवक ने युवती के पति दानिश का गला दबाया और मारपीट की।
पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव किया तो उनसे भी उलझ गया और अभद्रता की। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। महिला थाना प्रभारी पूनम शुक्ला ने बताया कि जांच पड़ताल की गई तो आरोपी के पास जो आईडी कार्ड मिला, वह फर्जी निकला। सख्ती से पूछताछ पर उसने अपना नाम रजा हुसैन निवासी करबला खुल्दाबाद बताया। भुक्तभोगी दानिश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।