शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के शाहपुर खितौआ में मंगलवार की सुबह प्लॉट को लेकर हुए विवाद में सात लोग घायल हो गए थे। घटना के दूसरे दिन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, उनके भाई राहुल, चचेरे भाई बुधपाल व भतीजे राहुल समेत 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। दूसरी ओर कुमुद पक्ष की ओर से असगरी की तहरीर पर 11 लोग नामजद किए गए हैं।
गांव के मुरारी लाल सक्सेना ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुमुद गंगवार के साथ बुधपाल, इकबाल, इरफान, नबीजान, इरशाद, शानू, सज्जाद, रफी अहमद, चमन, राजेश व रामपाल का पुत्र राजेश, शिवराम, रिजवान, आफताब, रचित, इंद्रजीत राठौर, रिंकू, बटेश्वर, करन, शिवनंदन, नन्हें, वरदान, राहुल, लक्ष्मी, प्रेमपाल, नेत्रपाल, जितिन आदि उनके घर में घुस आए। कुमुद ने साजिश करते हुए उनके पुत्र राजेश, उमाकांत, सूर्यदेव उर्फ राकेश के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुमुद उनके प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
दूसरे पक्ष की ओर से असगरी ने रमाकांत, उमाकांत, राजेश, मुकेश, अचित, सूर्य कुमार, सचिन, ओमप्रकाश, मोहित, सुरेंद्र व प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र नबी अहमद भैंस बांधने सड़क किनारे अपनी जगह में गया था। जहां आरोपियों ने गाली देते हुए एक राय होकर लाठी-डंडे, तलवार व फरसा से हमला कर दिया। मारपीट में असगरी, इकबाल, तबस्सुम, नसीमन, तायबा, आफरीन, सीमा व नबी अहमद को चोटें आईं। पड़ोसी के घर में घुसकर अपनी जान बचाई।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ मारपीट होने पर थाने पर लेकर जाकर पैरवी की थी। हमने जनहित को लेकर पीड़ित परिवार की मदद की है। इसके चलते उनके खिलाफ साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दोनों की ओर से तहरीर आई थी। इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया। मामले की विवेचना की जाएगी।