नोएडा। साइबर जालसाजों ने निवेश के नाम पर कनाडा में स्नातक की पढ़ाई कर रहे एक छात्र से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। छात्र फिलहाल छुट्टी में नोएडा स्थित घर आया हुआ था। जालसाजों ने छात्र को टेलीग्राम पर जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
सेक्टर-128 स्थित एक सोसाइटी निवासी मोक्ष स्वरूप ने पुलिस से शिकायत की है कि वह कनाडा के एक कॉलेज से स्नातक कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उनके भारतीय नंबर पर एक मैसेज आया और निवेश कर कमाई का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया और पहली बार में 1.85 लाख रुपये का निवेश कराया।
इसके बाद तीन बार में कुल करीब 8 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। इतने निवेश करने के बाद जब उन्होंने लाभांश की मांग की तो टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। इसके बाद ठगी की आशंका हुई और उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की।