चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की तैयारी में जुटे आतंकी गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को हथियारों के साथ काबू किया है। गिरोह पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा समर्थित है जबकि यूएसए में बैठा गैंगस्टर हैप्पी पासिया इसे संचालित कर रहा था। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी दी।
डीजीपी ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है। पुलिस ने आरोपियों को काबू कर विदेशों में बैठे इनके हैंडलर की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं। पंजाब पुलिस के स्टेट ऑपरेशन सेल मोहाली की टीम ने इस गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों से पुलिस को एक पिस्तौल व दस कारतूस बरामद हुए हैं। इस गिरोह का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में पंजाब के माहौल को खराब करना था।
तीन दिन पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद हुई थी। अभी आरोपी रिमांड पर हैं।
पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 200 आंतकियों और कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आतंकियों से 32 राइफल, 222 रिवाल्वर व पिस्तौल, नौ टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं। 10.86 किलोग्राम आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक, 11 हैंड ग्रेनेड, 73 ड्रोन और एक लोडेड राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड मिला है।