
मंझनपुर। प्रयागराज के कसारी-मसारी मोहल्ले में ब्याही एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज में मोटरसाइकिल (बुलेट) और पांच लाख नकद की मांग पूरी नहीं होने पर बंधक बनाकर पीटा। शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भरवारी के नेहरू नगर मोहल्ले की सीमा श्रीवास्तव की शादी दो साल पहले प्रयागराज के कसारी-मसारी में सुनील कुमार के साथ हुई थी। बताया कि शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही मायके से बुलेट के साथ पांच लाख नकद लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
15 दिन पहले उसे बंधक बनाकर पीटा गया। बिरादरी की पंचायत के बावजूद भी ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े रहे। अब उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया है। शिकायत पर कोखराज पुलिस ने पति सुनील कुमार, सुमित कुमार, सुधीर कुमार, मीना देवी आदि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विनोद मौर्या का कहना है मामले की जांच की जा रही है।