बागपत। बड़ौत के खामपुर गांव में मात्र 50 रुपये के लेनदेन को लेकर चार युवकों ने कक्षा 11 के छात्र की मारपीट और गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार गमगीन है। उधर पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया।
राजपुर खामपुर के रहने वाले सोहनवीर कश्यप का बेटा रितिक(16) गांव के ही केएचआर इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ता था। उसके गांव के ही एक आकाश पर लगभग 50 रुपये उधार थे। शुक्रवार की रात लगभग साढे आठ बजे रितिक आकाश के चाचा की दुकान पर अपने 50 रुपये लेने गया था। दुकान पर आकाश भी मौजूद था। इसी बात को लेकर रितिक और आकाश के बीच झगड़ा हो गया।
आकाश ने अपने चाचा समेत कई लोगों के साथ मिलकर रितिक के साथ मारपीट कर दी और उसका गला दबा दिया, जिसके बाद रितिक सड़क पर गिर गया। उधर, इस घटना की सूचना रितिक के परिजनों तक पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे।
रितिक के चाचा राधेश्याम ने बताया कि वह रितिक को गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पर पहुंचे और भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसके भतीजे रितिक को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी राजपुर खामपुर गांव के अलावा सीएससी पर पहुंची।
इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि रितिक के शव को कब्जे में ले लिया गया है और दो आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला 50 के विवाद का निकाल कर आ रहा है। रितिक के अपने साथी आकाश पर 50 रुपये उधार थे, जिन्हें वह लेने आकाश के चाचा की दुकान पर गया था। आकाश भी वहीं मौजूद था।
इसी बात को लेकर आकाश, उसके चाचा समेत तीन लोगो ने रितिक के साथ मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद रितिक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है। रितिक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था।