मेरठ। मेरठ में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ देखा तो उसके होश उड़ गए। इस दौरान पत्नी अपने पति पर भड़क गई और उसने हंगामा कर दिया। उधर, एक महिला को बंधक बनाकर मारपीट की गई। मेरठ में बिजली बंबा बाईपास स्थित एक कॉलोनी में सीए को पत्नी व परिजनों ने प्रेमिका के घर पकड़ लिया। जिस पर मौके पर हंगामा हो गया। पिता पर हाथ उठाने पर आसपास के लोगों ने सीए की धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी पर ले आई। बाद में दोनों पक्षों ने कार्रवाई से मना कर दिया।
बुलंदशहर निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी कैंट क्षेत्र में परिवार के साथ रहते हैं। उनका विवाहित पुत्र सीए है और उसके साथ एक शादीशुदा महिला भी काम करती है। बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला अपने पति से अलग बिजली बंबा बाईपास स्थित एक कॉलोनी में रहती है। बृहस्पतिवार रात सीए को उसके माता-पिता और पत्नी ने महिला के घर पर पकड़ लिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। सीए ने अपने पिता पर हाथ उठाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। महिला के पति को भी बुला लिया गया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। बाद में दोनों ही पक्ष बिना किसी कार्रवाई के लौट गए।
मेरठ में एनएएस कॉलेज में मंगलवार को बहन के साथ फीस जमा करने गए युवक की पिटाई के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक आरोपी इंचौली के बीटा गांव निवासी सौरभ विकल को गिरफ्तार कर लिया है। लिसाड़ी गेट के जाकिर कॉलोनी में रहने वाला साहिल मंगलवार को एनएएस कॉलेज में बहन के साथ फीस जमा करने गया था। वीडियो बनाने को लेकर साहिल की कई युवकों ने पिटाई कर दी थी। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान अभिषेक नागर निवासी मारकपुर भावनपुर, सौरभ विकल उर्फ गुड्डू निवासी बीटा इंचौली और विकास डागर निवासी अदावली इंचौली के रूप में हुई थी। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक आरोपी सौरभ विकल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी में लेनदेन के विवाद में महिला को बंधक बनाकर दस हजार रुपये और कुंडल लूट लिए गए। पीड़िता ने पिलोखड़ी चौकी पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तारापुरी निवासी अफ्तारा पत्नी सलाउद्दीन ने तहरीर में बताया कि बुधवार देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर पड़ोस के दो युवकों से उसका विवाद हो गया था। उसने पिलोखड़ी चौकी में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला का आरोप है कि दोनों युवकों ने दो बदमाशों को बुलाकर उसे बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए दस हजार रुपये व कुंडल लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक अधेड़ ने एसएसपी से शिकायत करते हुए रिश्तेदारों पर मारपीट के मुकदमे में पैरवी करने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे समर कॉलोनी निवासी मुन्ना ने बताया कि उसके भतीजे अरशद का पत्नी फरहीन के साथ विवाद चल रहा है। फरहीन के भाई नासिर ने अरशद के साथ मारपीट की थी। भतीजे के साथ मारपीट के मुकदमे में वह पैरवी कर रहा है। बुधवार को नासिर ने उसके मोबाइल पर कॉल करके भतीजे की पैरवी करने पर उसे जान से मारने या दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी है। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मोबाइल लूट लिया। कोतवाली क्षेत्र के कसाई वाली मस्जिद के पास रहने वाली सबिया पत्नी अमन ने तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को वह भूमिया के पुल से दवाई लेकर घर लौट रही थी। लिसाड़ी गेट चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया। महिला शोर मचाते हुए पीछे दौड़ी लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मेरठ में आवास एवं विकास परिषद ने जागृति विहार एक्सटेंशन में किसानों को जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसी के साथ दफ्तर आ रहे किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि शासन की ओर से बढ़े हुए प्रतिकर की एवज में आए 17 करोड़ रुपए को किसानों को वितरित करना भी सुनिश्चित किया जा रहा है। किसान अब रजामंद हो रहे हैं और शपथ-पत्र भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को प्लॉट भी आवंटित किए गए हैं। उनसे रजिस्ट्री कराने की अपील की जा रही है। सर्किल रेट लागू होने के बाद रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा।