गोरखपुर। गोरखपुर में गिरोह बनाकर चोरी करने के आरोपी पांच बदमाशों पर झंगहा पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। वहीं मुकदमों वांछित चल रहे तीन बदमाशों पर एसएसपी ने इनाम घोषित किया है। एसएसपी ने इनाम घोषित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, झंगहा पुलिस ने देवरिया जनपद के बनियापार, एकौना निवासी आकाश निषाद, खोराबार के तरकुलानी निवासी सुरेश यादव, चौरीचौरा के छबैला निवासी शेषनाथ यादव, संदीप यादव, झंगहा के करौता निवासी राजन साहनी को गिरोहबंद किया है। पुलिस के मुताबिक, आकाश ही गिरोह का सरगना है। ये सभी आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी का अपराध करते हैं।
इसके अलावा एसएसपी ने सिकरीगंज इलाके में जालसाजी के केस में फरार दुघरा निवासी राजमन यादव पर दस हजार रुपये, गैंगस्टर केस में गीडा थाने से फरार अमरिक पर दस हजार रुपये और गीडा थाने में ही गैंगस्टर केस में फरार विक्रमजीत सिंह पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि गैंगस्टर केस में आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।