कानपुर। कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र में व्यापारी से गालीगलौज और धमकी देते नशे में धुत हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दुबे के दो वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल कह रहा है कि मैं कौशांबी का रहने वाला हूं, अभी तू मुझको नहीं जानता, मेरे दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं।
अभी गुंडों की फौज बुला दूंगा। हेकड़ी निकल जाएगी। व्यापारी नेता महेश वर्मा ने वायरल वीडियो के आधार पर पुलिसकर्मी की शिकायत डीसीपी पूर्वी से की थी। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने नर्वल निवासी बाइक रिपेयरिंग का काम करने वाले दुकानदार से शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी।
डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने मामले की जांच एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव को दी थी। शुक्रवार को एसीपी चकेरी ने वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित के बयान दर्ज किए। प्राथमिक जांच में हेड कांस्टेबल दोषी पाया गया है। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीसीपी पूर्वी को भेज दी गई है।
वीडियो में हेड कांस्टेबल अभद्रता व अमर्यादित व्यवहार करते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शिकायतकर्ता महेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भी हेड कांस्टेबल उसकी दुकान गया था और उसके खिलाफ मुकदमा लिखाने की बात कह रहा था।