महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में रेलवे यात्रियों के द्वारा सपेरों को पैसा नहीं दिया तो उन्होंने गुस्से में आकर के रेलवे कोच में अपने सांपों को छोड़ दिया।
जब सांप इधर उधर दौड़ने लगे तब लोगों में डर का माहौल हो गया.ट्रेन में सवार एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में फ़ोन करके इस बात की जानकारी दी लेकिन आउट ऑफ स्टेशन आने से पहले ही जैसे ही ट्रेन धीमी हुई सपेरे ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।
ट्रेन में सवार यात्री धीरज के मुताबिक उन्होंने कंट्रोल रूम में उस वक्त फ़ोन किया जब ट्रेन में अफरा तफरी मची हुई थी।की सपेरे पैसा नहीं मिलने के कारण नाराज हो गए थे। वह इसीलिए पैसेंजर ट्रेन में चढ़े थे ताकि उन्हें सांप दिखाकर कुछ पैसा मिल जाए।
पुलिस ने जानकारी दी है कि सांप ने किसी को काटा नहीं है, लेकिन लोगों को परेशानी हुई है। पूछ्ताछ के बाद में ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। दरअसल सपेरों के पास में जो सांप होते हैं, उनमें जहर नहीं होता है। जब सपेरे सांप को पकड़ते हैं तो उनके जहर वाले दाग को तोड़ देते है ।