बदायूं। उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक युवक ने पुलिस मुस्लिम बनकर बदायूं के दातागंज क्षेत्र की युवती से शादी कर ली। युवक अपने आप को डॉक्टर बताकर धनवान लोगों की यहाँ रिश्ता कर लेता है कभी हिंदू बनकर शादी रचाता है तो कभी मुस्लिम बनकर निकाह कर लेता है। रकम हड़प कर पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकालने का काम लगातार करते हुए आ रहा हैब अब तक इसने 12 लड़कियों को किस तरह से फंसाया है?
दातागंज की विवाहिता को जब इस बात की भनक लगी तो उसने विरोध करना चाहा, लेकिन युवक ने ₹10,00,000 दहेज की मांग व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए उसे पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने दातागंज कोतवाली में पति समेत 10 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है दातागंज क्षेत्र की विवाहिता ने पुलिस कोदी दी तहरीर में बताया है कि 2 मार्च 2022 को उसकी शादी मुस्लिम रीती रिवाज से डॉक्टर शाहरुख खान उर्फ श्याम निवासी मणिपुर कोंकणा रोड जलेसर सहायक सहपऊ जिला हाथरस के साथ में हुई थी।
अब तक 12 लड़कियों को ले चुका है झांसे में इस आरोपी ने बार बार अपना धर्म बदल कर अपने आप को कभी डॉक्टर, कभी इंजीनियर बताकर 12 लड़कियों को इस तरह फंसा चुका है और 12 लड़कियों के साथ इसी तरह से धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आने वाले समय में इसके खिलाफ़ और चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती है ।