देहरादून। देहरादून शहर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें और चौक-चौराहे तालाब जैसे नजर आए। आईएसबीटी पर सर्विस लेन नाले में तब्दील हो गया। जबकि माजरा, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, तेलपुर, प्रेमनगर में सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते हुए चले।
इसके अलावा आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, गांधी रोड, राजपुर रोड, लाल पुल से कारगी, आईएसबीटी बाईपास, जौगीवाला, चकराता रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। वहीं, मंगलवार दोपहर सीएम धामी आईएसबीटी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं उन्होंने आस-पास के प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। इस दौरान डीएम सोनिका ने उन्हें नुकसान के बारे में जानकारी दी।
बारिश के बीच शहर में चल रहे नाली, नाला, सीवर, पेयजल के निर्माण कार्य लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। कॉलोनियों में सीवर और पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कें कीचड़ से भरी पड़ी हैं। वहीं, वर्तमान में लालपुल से कारगी चौक तक लोनिवि की ओर से नाला निर्माण किया जा रहा है। यहां सड़क पर ही निर्माण सामग्री डाली हुई है। इससे लंबा जाम लग रहा है।
#WATCH | Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami inspects rain-affected areas in Dehradun. pic.twitter.com/ACPUU7GAUY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023