काशीपुर। राधेहरि राजकीय पीजी कॉलेज में अब छात्र-छात्राओं की पहचान ड्रेस कोड से होगी। 12 सदस्यीय अनुरक्षण समिति ने कॉलेज प्रशासन से नए सत्र से कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। छात्रों के लिए ग्रे पेंट व सफेद शर्ट और छात्राओं के लिए ग्रे कुर्ता व सफेद सलवार का सुझाव दिया है।
समिति ने कहा कि ड्रेस कोड लागू होने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में एक समानता आएगी और अनुशासन भी बनेगा। छात्रसंघ अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भुल्लर ने बताया समिति में शामिल सभी सदस्यों ने ड्रेस कोड पर अपनी सहमति दे दी है और प्राचार्य की ओर से अनुमोदन होना रह गया जो कि बहुत जल्दी करा लिया जाएगा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एमके सिन्हा ने बताया ड्रेस कोड की मांग लगभग दो-तीन साल से लगातार की जा रही है। इस सत्र में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि छात्र-छात्रा ड्रेस कोड में ही आए।
छात्र-छात्राओं को नए सत्र से वाईफाई की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। छात्रसंघ अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भुल्लर ने बताया प्राचार्य डॉ. चंद्रराम से वाईफाई की सुविधा देने की सहमति दे दी है। संवाद
उच्च शिक्षा प्रभारी निदेशक प्रो. सीडी सूंठा ने सभी राजकीय स्नातक व स्नातकोत्तर के प्राचार्य को 6 मई को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षणोत्तर व अध्ययनरत छात्र-छात्रा मोबाइल एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा प्रथम चरण में एक सप्ताह तक पायलट परीक्षण किया जाएगा।