’हरिद्वार।’ केयर कालेज ऑफ नर्सिंग बहदराबाद में लेम्प लाइट एन्ड ओथ टेकिंग सेलेमनी का आयोजन भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन एवं सेवा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अपने पेशे के प्रति पूर्ण ईमानदारी से सेवाभाव के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व गणेश वंदना से किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि केयर कालेज के एमडी आरके शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि कालेज की निदेशक प्रीतशिखा शर्मा रही।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एमडी आरके शर्मा ने कहा कि रोगी के इलाज में एक परिचारिका (नर्स) की भूमिका चिकित्सक के समानांतर और कई बार इससे भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। हर परिचारिका को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने नर्सिंग सेवा के क्षेत्र में जा रही परिचारिकाओं को टिप्स देते हुए कहा कि उन्हें कुशलता और सफलता के लिए अनुरक्ति, सत्यता, दक्षता, बुद्धिमता, मित्रता, करुणा और प्रेम भाव जैसे विशिष्ट गुणों पर ध्यान देना होगा। चूंकि रोगी को स्वस्थ करने में एक परिचारिका, डॉक्टर से अधिक समय बिताती है इसलिए रोगी को मानसिक रूप से तैयार करने में उसका योगदान सर्वाधिक होता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता की सेवा का रूप है।
विशिष्ट अतिथि कालेज निदेशिका प्रीतशिखा शर्मा ने कहा कि लैंप लाइटनिंग समारोह पाश्चात्य संस्कृति का अनुगमन रही है किंतु सनातनी ज्ञान परंपरा के अनुरूप इस संस्थान ने विशुद्ध भारतीय आयोजन का अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केयर कॉलेज आफ नर्सिंग से पढ़कर निकली परिचारिकाएं अन्य संस्थानों की परिचारिकाओं की अपेक्षा अधिक प्रभावी, अधिक दक्ष और अधिक सेवाभावी होंगी। उन्होंने कहा कि यहां की प्रशिक्षित परिचारिकाएं संस्थान के पाठ्यक्रम के साथ धर्म-अध्यात्म के बल पर सेवा की जो प्रेरणा प्राप्त कर रही हैं वह अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने आज जिस प्रज्वलित दीप के समक्ष जो प्रतिज्ञा की है वह सेवा व साधना का दीप है। इस प्रतिज्ञा दीप से चिकित्सा जगत अधिक संपन्न और प्रकाशित होगा। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 140 विद्यार्थी सम्मिलित हुए और अपना जीवन एक उज्जवल नर्स की तरह लोगो की भलाई और सेवा के लिए व्यतीत करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन एमएससी नर्सिग की छात्रा आकांक्षा कोहली ने किया। विद्यार्थियों को शपथ निर्देशिका प्रीतशिखा शर्मा ने दिलाई, वरिष्ठ शिक्षिका नेहा शर्मा व बीना ने विद्यार्थियों से दीप प्रज्जवलित कराएं।
इस अवसर पर शिक्षक अनिल बॉबी,राधव दीक्षित, आशीष, अंकिता गोस्वामी,कनिका, शिवानी गिरी, स्वाति,आलिशा माथुर, नितेश शर्मा,विनीता शर्मा समेत कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।