नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश की प्रति उत्तराखंड हाईकोर्ट भी पहुंच चुकी है। उत्तराखंड हाईकोर्ट में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश सहित पांच जज कार्यरत हैं। तीन जजों की नियुक्ति के बाद ये संख्या आठ हो जाएगी।राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज बनाये जाने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय को भी जज बनाये जाने की संस्तुति की थी, किन्तु उनका नाम इस सूची में नहीं है।
Related Stories
November 15, 2024