देहरादून। शिक्षा विभाग में 29 लेक्चरर के पारस्परिक तबादले किये गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। प्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादलों के लिए 10 जुुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। विभाग अब तबादले कर रहा है।
इसी क्रम में टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली आदि जिलों के शिक्षकों के दुर्गम क्षेत्र से दुर्गम एवं सुगम से दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में तबादले किए गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तबादला पाने वाले शिक्षकों को 10 दिन के भीतर पदभार ग्रहण करना होगा।
पारस्परिक तबादला पाने वाले शिक्षक का पूर्व में कही अन्य तबादला हुआ है तो उनका पारस्परिक तबादला मान्य नहीं होगा। अपर निदेशक के मुताबिक तबादला एक्ट में व्यवस्था है कि पारस्परिक तबादले वर्ष में कभी भी किए जा सकते हैं। इसके लिए तबादलों को लेकर गठित समिति एवं उच्च स्तर से अनुमोदन की जरूरत नहीं होती है।