देहरादून। कृषि उत्पादन मंडी समिति ने ऋषिकेश में गुजरात के अहमदाबाद की तर्ज पर मॉडल मंडी बनाने की योजना तैयार की है। समिति ने मॉडल मंडी के लिए आईडीपीएल में 250 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो फल, सब्जी, अनाज और कृषि मंडी एक ही छत केे नीचे होगी। वहीं दूसरी ओर मंडी में आने वाले भारी वाहनों से शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
ऋषिकेश से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी जिलों तक फलों, सब्जियों, अनाज और गुड़ की आपूर्ति होती है। लेकिन कोयल ग्रांट के पास स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में मांग के अनुसार माल मंगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसके चलते यहां वर्तमान में परिसर में केवल फल और सब्जी मंडी ही संचालित की जा रही है। जबकि अनाज और गुड़ की आढ़त की दुकानें अन्य स्थानों पर हैं।
हालांकि इनकी निगरानी मंडी समिति ही करती है। मंडी परिसर का विस्तार न होने के चलते न व्यापार और मंडी समिति को शुल्क से मिलने वाला राजस्व दोनों ही नहीं बढ़ रहे हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने बताया कि मंडी को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नई मंडी में फल, सब्जी, अनाज और गुड़ मंडी तीनों एक ही जगह होंगी। बताया कि समिति ने मंडी के लिए आईडीपीएल में दो स्थानों पर भूमि को चिन्हित किया था। विनोद कुकरेती ने बताया समिति ने मंडी के लिए 250 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।