
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरपतपुर डुबकियां बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग मरीज की मौत का मामला सामने आया है। पथरी के ऑपरेशन के दस दिन बाद टांका काटने के दौरान मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
बहुरा खानपुर, गाजीपुर निवासी हवलदार यादव (55) का करीब दस दिन पहले एसएन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में पथरी का ऑपरेशन किया गया था। शनिवार रात परिजन उन्हें टांका कटवाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि टांका काटने के दौरान मरीज बेसुध हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र अरविंद यादव की तहरीर पर अस्पताल के दो चिकित्सकों—डॉ. सौरभ सिंह और डॉ. रितेश यादव—के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मरीज के शरीर में पोटैशियम की कमी सामने आई है। चिकित्सकों द्वारा पोटैशियम की डोज देने के बाद मरीज को ऑटो से घर भेजा जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।







