देहरादून (उत्तराखंड ) बद्रीनाथ धाम में नर नारायण पर्वत, नीलकंठ पर्वत और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से निचले इलाकों में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने 3500 मीटर से ऊपर वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, जो सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़वासियों को आने वाले समय में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिसका की सभी लंबे समय से इंतजार भी कर रहे थे. पहाड़ों में अक्टूबर महीने से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, इसलिए बदलते मौसम पहाड़ों में लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत लेकर आएगा।




