देहरादून ( उत्तराखंड) नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून-07 पर दो दिन पूर्व उत्तराखंड परिवहन की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस चंडीगढ़ से देहरादून के लिए जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। बस में 30 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं।

प्राप्त सूत्रों के मुताबिक शाम करीब 4 बजे उत्तराखंड के देहरादून डिपो ग्रामीण बस चंडीगढ़ से देहरादून जाते समय सिरमौर, रूखड़ी के समीप विपरित दिशा में जाकर पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य वाहन या राहगीर बस की चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों के अनुसार बस का स्टेयरिंग लॉक हो जाने से यह हादसा हुआ है।




