
नैनीताल के चीना पीक क्षेत्र में रुद्रपुर के 12वीं के छात्र जयश कार्की के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने आया जयश देर रात से लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रातभर से जंगलों में उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन बुधवार सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है, जिससे खोज मुश्किल होती जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जयश कार्की अपने समूह के साथ शाम के समय चीना पीक और कैमल्स बैक की ओर घूमने गया था। छह दोस्तों के इस समूह में से तीन छात्र चीना पीक की तरफ और दो कैमल्स बैक की ओर गए थे। देर रात चीना पीक से लौटते समय जयश इयरफोन लगाकर आगे-आगे चल रहा था। अन्य साथी जब गेट के पास पहुंचे तो वह अचानक गायब पाया गया। दोस्तों ने उसे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। कुछ देर तक खोजबीन कर असफल रहने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर जंगलों को खंगालती रहीं। चीना पीक का घना जंगल और ऊबड़-खाबड़ इलाका खोज अभियान को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है। बुधवार सुबह तक भी टीमों के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों, पगडंडियों और गहरी खाइयों की तलाशी तेज कर दी है।
एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्र की खोजबीन लगातार जारी है और टीमें हर संभावित जगह पर सर्च कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों की जानकारी और मोबाइल सर्विलांस की मदद से भी खोज का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
जयश के परिवार को सूचना दे दी गई है और पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है। चीना पीक जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थल पर छात्र के इस तरह लापता हो जाने ने सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। टीमें उम्मीद जता रही हैं कि जल्द ही छात्र तक पहुंचकर उसे सुरक्षित खोज लिया जाएगा।




