
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि पहुंच रहे हैं। यह यात्रा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राज्य के विकास, आत्मनिर्भरता और भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक क्षण बन सकती है। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह करीब 11:30 बजे देहरादून पहुंचेंगे और ढाई घंटे तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी राज्यवासियों को 8140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान जल क्षेत्र से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाओं — देहरादून की सौंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल की जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सौंग बांध से राजधानी को 150 एमएलडी पेयजल प्राप्त होगा, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई और बिजली उत्पादन में भी सहायक होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र और विभिन्न विद्युत सबस्टेशनों का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी राज्य के 28,000 किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा योजना के अंतर्गत 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी सीधे जारी करेंगे। यह पहल किसानों को राहत देने और राज्य में कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
मुख्य आयोजन स्थल एफआरआई को पूरी तरह सुसज्जित किया गया है। यहां राज्य की विकास यात्रा की झलक दिखाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और कार्यक्रम स्थल को अभेद्य सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में जीरो जोन घोषित किया है तथा शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
राज्य पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करते हुए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उनका सान्निध्य हमें आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के निर्माण की प्रेरणा देता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि —
“प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
आज का दिन न केवल राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि यह संकल्प का क्षण भी है — जब उत्तराखंड अगले 25 वर्षों की दिशा तय करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से राज्य में विकास की नई ऊर्जा और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की पहचान को और सुदृढ़ बनाने की उम्मीद की जा रही है।




