
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार शाम एक व्यक्ति की सरेराह हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मोहनपुर क्षेत्र में हुई इस वारदात से आसपास के लोग दहशत में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है।
घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है, जब मोहनपुर में सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान डी.के. नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसे किसी ने गला घोंटकर मौत के घाट उतारा है। घटना स्थल के पास खून के धब्बे और संघर्ष के निशान भी मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि हत्या के समय हाथापाई हुई होगी।
स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर प्रेमनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सीओ सिटी पश्चिम पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मृतक के परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि हत्या में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके।
इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों और तरीके पर स्पष्टता मिल सकेगी।




