
हरिद्वार | हरिद्वार में जमीनी विवाद ने एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना को जन्म दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर ने अपने ही खिलाफ 30 लाख रुपये की हत्या की सुपारी देने की साजिश रची। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
🔹 कैसे हुआ खेल
पुलिस के अनुसार, जाकिर ने जमीनी विवाद के चलते विपक्षी पक्ष को फंसाने के लिए अपनी ही हत्या का प्लान बनाया। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल के सहारे तीन युवकों के साथ मिलकर अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करने की योजना बनाई। इसके साथ ही जाकिर ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर विपक्षी पर खुद की हत्या कराने का आरोप लगाया, जिससे विरोधी पक्ष फंस सके।
🔹 गिरफ्तार आरोपी
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल हैं:
- जाकिर, मुख्य साजिशकर्ता, निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद
- खालिक, निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद
- उस्मान, निवासी जलालपुर, थाना कोतवाली रुड़की
- सोहेल, निवासी सोत मोहल्ला, थाना कोतवाली रुड़की
- आजम, निवासी कान्हापुर, थाना कोतवाली रुड़की
- शाजिद, निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद
🔹 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए साजिश की तह तक जांच की। जाकिर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला जमीनी रंजिश में अपराध के नए आयाम को उजागर करता है, जहां आरोपी खुद को फंसाने का भ्रमजाल बुनता है।