
देहरादून | जानकारी के अनुसार, शनिवार रात सर्किल क्लब में तेज म्यूजिक और डांस के बीच पार्टी चल रही थी। बार टेंडरों ने फ्लेम शो का करतब दिखाते हुए शराब में आग लगाकर उसे मुंह से उड़ाना शुरू किया। हादसा तब हुआ जब अचानक एक चिंगारी पलटकर टेंडरों पर भड़क उठी। आग की चपेट में आने से दोनों टेंडरों के चेहरे और गर्दन झुलस गए। इस दौरान क्लब में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
सुरक्षा के इंतजामों की कमी उजागर
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देहरादून पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्लब प्रबंधन से पूछताछ की और जांच के बाद 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही क्लब प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर ऐसे स्टंट किए गए तो क्लब का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। झुलसे दोनों बार टेंडरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
सावधानियों की आवश्यकता
विशेषज्ञों का कहना है कि क्लब और पब में ऐसे स्टंट करते समय सुरक्षा मानकों का पालन अत्यंत आवश्यक है। आग, फ्लेम शो या अन्य खतरनाक प्रदर्शन बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इस घटना ने एक बार फिर मनोरंजन स्थलों में सुरक्षा और लाइसेंसिंग नियमों का पालन जरूरी होने की याद दिलाई है।