
ऋषिकेश | ऋषिकेश में एक अजीबो-गरीब पारिवारिक विवाद ने सभी को हैरान कर दिया। गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपनी पत्नी के व्यवहार पर संदेह हुआ तो उसने उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए एक निजी जासूस की मदद ली। जासूस ने पत्नी की दिनचर्या, मुलाकातों और सफर की जानकारी जुटाई और फिर ऐसा खुलासा किया जिसने पति के होश उड़ा दिए।
शक से शुरू हुई कहानी, होटल तक पहुंची जासूसी
मामला थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन स्थित एक होटल का है। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम निवासी युवक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पिछले कुछ महीनों से उसे अपनी पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस हो रहा था। बातचीत में ठंडापन, बार-बार बाहर जाने की आदत और मोबाइल पर बढ़ती व्यस्तता ने उसके शक को गहरा कर दिया।
पत्नी की सच्चाई जानने के लिए उसने गुरुग्राम की ही एक निजी जासूसी एजेंसी को काम पर लगाया। एजेंसी के सदस्यों ने कई दिनों तक महिला की निगरानी की और उसकी गतिविधियों का ब्योरा जुटाया।
तपोवन होटल में रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी
तीन अक्टूबर की शाम जासूस ने इंजीनियर को सूचना दी कि उसकी पत्नी ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र के एक होटल में किसी युवक से मिलने आई है। पति तुरंत जासूस के साथ वहां पहुंचा। दोनों ने होटल में पुलिस की मदद से कमरे की तलाशी ली, जहां पत्नी गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ मौजूद थी।
पुलिस और होटल प्रबंधन की मौजूदगी में जासूस ने महिला को पति के हवाले किया। लेकिन घटनाक्रम यहीं खत्म नहीं हुआ — पत्नी ने पति के साथ लौटने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
पति ने दी पुलिस में शिकायत
पत्नी के इस रवैये से आहत पति ने मुनि की रेती थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, घटना आपसी सहमति और वैवाहिक विवाद से जुड़ी होने के कारण फिलहाल इसे सुलह–समझौते के स्तर पर ही निपटाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना मामला
यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग आश्चर्य जता रहे हैं कि तकनीकी रूप से प्रशिक्षित और उच्च शिक्षित वर्ग में भी आपसी अविश्वास और वैवाहिक दरारें किस हद तक बढ़ रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनती तो मामला अदालत तक जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है।