
हरिद्वार (उत्तराखंड)। शहर और जंगल के बीच बढ़ते संपर्क के कारण जानवर अब जंगल छोड़कर शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार के घनोंरी स्थित महर्षि दयानंद कॉलेज के कैंपस में मंगलवार को एक गुलदार के आ जाने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुलदार अचानक कॉलेज के कैंपस में प्रवेश कर गया। इसके चलते स्टाफ और छात्र भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों पर छुप गए। गुलदार बेखौफ घूमता रहा और कैंपस में अपनी गतिविधियों को अंजाम देता रहा।
कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में गुलदार के घूमने की डरावनी तस्वीरें रिकॉर्ड हुईं। इस दौरान स्टाफ और छात्र डर के मारे साँस रोके सुरक्षित स्थानों में छिपे रहे। गुलदार के कॉलेज से बाहर जाने के बाद भी कई मिनट तक छात्र सहमे हुए रहे और किसी को कैंपस से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई।
प्रशासन और कॉलेज की प्रतिक्रिया
कॉलेज प्रबंधन ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वन विभाग तुरंत पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास करे, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं से छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विशेषज्ञों की चेतावनी
वन विभाग ने बताया कि शहरों की ओर जानवरों के रुख करने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। इसके पीछे जंगलों में खाद्य और आवास की कमी मुख्य कारण हैं। विभाग ने नागरिकों और संस्थानों से आग्रह किया है कि किसी जंगली जानवर को अकेले पकड़ने या डराने का प्रयास न करें और तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।