हैदराबाद में एक ह्रदयविदारक घटना ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। तेलुगू चैनल की जानी-मानी न्यूज एंकर स्वेच्छा वोटारकर का निधन हो गया है। वह अपने आवास पर सीलिंग फैन से लटकी हुई पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने मामले को आत्महत्या के तौर पर दर्ज किया है। इस घटना ने ना सिर्फ मीडिया इंडस्ट्री को, बल्कि पूरे राज्य को गहरे शोक में डुबो दिया है।
घटना की जानकारी शनिवार को सामने आई जब पुलिस ने पुष्टि की कि स्वेच्छा का शव शुक्रवार रात उनके घर में पाया गया। उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया, इसकी जांच जारी है। इस बीच, स्वेच्छा के पिता ने एक व्यक्ति को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच उसी दिशा में की जा रही है।
स्वेच्छा वोटारकर के असामयिक निधन पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- “स्वेच्छा वोटारकर के असमय निधन से बेहद व्यथित हूं। वह एक साहसी पत्रकार, लेखिका और समर्पित तेलंगानाइट थीं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, विशेष रूप से उनकी बेटी और मां के साथ हैं।” उनकी इस पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं और इस दुःखद क्षण में संवेदनाएं प्रकट कीं।