
बुलंदशहर। दिल्ली के गाजीपुर निवासी एक युवक ने महिला को ब्यूटी पार्लर के लिए दुकान दिलाने के बहाने कार में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि वह बमुश्किल आरोपी के चंगुल से छूटी और शोर मचाया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली के जसौला विहार निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह गाजीपुर स्थित फिश मार्केट में मुर्गा खरीदने के लिए शबाब की दुकान पर गई थी।
आरोप है कि आरोपी ने इसी दौरान उनसे जान पहचान बनाई और काम के बारे में पूछा। जब आरोपी को बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का काम जानती है, लेकिन मौके की दुकान नहीं मिल रही। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उन्हें दुकान दिला देगा। इस पर आरोपी ने बुलंदशहर में काम अच्छा होने और दुकान दिलाने की बात कही। आरोप है कि 21 मई को आरोपी अपनी कार लेकर जसौला स्थित उनके घर पहुंचा और दुकान दिलाने के बहाने ले आया। इसके बाद आरोपी काला आम चौराहे पर आकर कार में लेकर इधर-उधर घूमता रहा। जब दुकान दिलाने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि दुकान वाला व्यक्ति नुमाईश मैदान में आठ बजे आएगा।
इसके बाद आरोपी उन्हें नुमाईश मैदान ले गया और कार में ही उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी उन्हें जबरन कार के पीछे की सीट पर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बमुश्किल व आरोपी के चंगुल से छूटी और शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। एएसपी ऋजुल ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के शबाब के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75 और 351 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।