
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के एक प्रोफेसर को छात्रा से यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा का आरोप है कि प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर प्रोफेसर ने उसे अश्लील हरकतों के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
छात्रा की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने स्वयं छात्रा से बात कर घटना की जानकारी ली और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
कॉलेज प्रशासन और जिला अधिकारी स्तर पर भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी की देखरेख में की जा रही है।