
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में धर्म पूछकर युवक को पीटने के आरोपी ने थाने में पुलिस से भी अभद्रता की। आरोपी केस वापस लेने को लेकर पुलिस से अभद्रता और मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस ने वृंदावन विहार कॉलोनी निवासी मुख्य आरोपी चांद सिद्दीकी के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की। घटना गुडंबा थाना इलाके की है। पीड़ित युवक के मुताबिक 27 अप्रैल को दोपहर 1.00 बजे वह कुछ काम से घर से निकला था। रास्ते में ठोकर लगने पर चप्पल टूट गई। वह चप्पल बदलने अपने दोस्त के घर चला गया। कुछ देर बाद वहां से निकला और यूनिटी सिटी चौराहे होते हुए अभिनव गर्ल्स कॉलेज जाने की ओर जाने लगा।
इस बीच मोटर मैकेनिक चांद ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने बेवजह युवक की चप्पल को अपनी बताते हुए उतारने के लिए कहा। विरोध पर आरोपी और उसके दो दोस्त पीड़ित को खींचकर दुकान के अंदर ले गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने जबरन उसकी पैंट उतरवा दी और उसका धर्म पूछा। मना करने पर उन्हें बुरी तरह से डंडों से पीटा। किसी तरह युवक आरोपियों के चंगुल से भाग निकला और पुलिस से शिकायत की।
इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया था। मामले में पूछताछ के लिए चांद को दोपहर में थाने बुलाया गया था। यहां आरोपी उल्टा केस वापस लेने को लेकर पुलिस से अभद्रता और मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अन्य आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।