
सोनीपत (हरियाणा)। सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी स्थित शराब ठेके पर शनिवार रात लूटपाट करने आए तीन बदमाशों में एक युवक को कारिंदों ने पकड़ लिया। आरोपी को स्टोर रूम में बंद कर दिया गया। स्टोर रूम खोलते ही आरोपी भागकर बाथरूम में घुस गया और अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के जिला संभल के गांव अतरासी निवासी योगेश ने पुलिस को बताया कि वह प्याऊ मनियारी स्थित जी-टाउन लिक्विड गोल्ड शराब ठेके पर काम करते हैं। वह एक माह से यहां काम कर रहे हैं। शनिवार रात को करीब नौ बजे वह गेट पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन युवक ठेके पर पहुंचे। उनमें से दो युवक गेट पर खड़े हो गए और एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर ठेके के अंदर घुस गया। युवक ने अंदर पिस्तौल दिखाकर कैश के बारे में पूछा और जान से मारने की नीयत से ठेके के अंदर काम कर रहे सेल्समैन की तरफ फायर कर दिया। गोली चलते ही ठेके में हडक़ंप मच गया और वहां मौजूद ग्राहक घबराकर इधर-उधर भागने लगे। योगेश का कहना है कि उन्होंने साहस दिखाते हुए फायरिंग कर रहे युवक का हाथ पकड़ लिया, जिसमें वह पिस्तौल लिए था। तब अन्य कर्मचारियों शिवम, दीपक, सोमदत्त और मंटू बदमाश को काबू कर लिया।
इस दौरान हाथापाई में बदमाश के सिर में चोट आ गई। उसे स्टोर रूम में बंद कर बैठा दिया गया। इस बीच गेट पर खड़े दोनों अन्य बदमाश मौके से भाग गए। ठेका कर्मी शिवम ने मामले की जानकारी फील्ड मैनेजर राजेश को दी। स्टोर रूम में बंद बदमाश अचानक उठकर बाहर भागा और स्टोर के साथ बने बाथरूम में घुसकर अंदर से कुंडी लगा ली। बाथरूम के अंदर उसने अपने मुंह पर बांधे कपड़े की सहायता से पाइप के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। ठेके के कर्मचारियों ने पुलिस को उस पिस्तौल और फायरिंग में इस्तेमाल हुआ खाली खोल भी सौंप दिए। उनका आरोप है कि पूरी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।