
चंडीगढ़। देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पंजाब (Punjab) में भी गर्मी का पारा लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग चंडीगढ़ (Chandigarh) के अनुसार, राज्य में आज औसत अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब (Punjab) में 6 जिले ऐसे हैं, जहां तापमान 40 के पार पहुंच गया है। सबसे अधिक तापमान बठिंडा (एयरपोर्ट) में दर्ज किया गया, जहां पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पंजाब के शहरों का तापमान
- पटियाला में 42.8°C
- लुधियाना में 41.3°C
- पठानकोट में 40.5°C
- अमृतसर में 40.2°C
- फरीदकोट में 41.2°C
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पंजाब के कई जिलों में हीटवेव (लू) की स्थिति बनी रहेगी। 27 और 28 अप्रैल को फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मुक्तसर, मानसा समेत कई जिलों के लिए ‘सावधान रहने’ (Be Updated) की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 29 अप्रैल को हालात कुछ हद तक सामान्य हो सकते हैं, लेकिन दक्षिणी जिलों में अभी भी गर्मी का असर बना रहेगा। इसके अलावा, कुछ उत्तरी जिलों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं की भी संभावना जताई गई है, जहां ‘कोई चेतावनी नहीं’ (No Warning) का स्तर दिखाया गया है।
पंजाब के कुछ जिलों, खासकर हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी जिलों में 30 अप्रैल से बारिश के असार बन रहे हैं। इससे बढ़ रही गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्य में इन कुछ दिनों में तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ बारिश की भी संभावनाएं हैं।