
कानपुर। तुम जागेश्वर सब्जी मंडी में सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापार करता हूं। मंडी के भीतर ही गोली मरवा दूंगा। दबंगों ने यह धमकी पत्नी से अश्लीलता का विरोध करने वाले पति को दी। धमकी से डरे दंपती ने नवाबगंज थाने में दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नवाबगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि इलाके का रहने वाला मनीष जायसवाल अपने साथी माेहित के साथ मिलकर आए दिन उन्हें कॉल कर परेशान करता है। विरोध पर गंदी गंदी बातें करता है। इससे तंग आकर जब उसने अपना सिमकार्ड बंद कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद आरोपी उनके घर के बाहर आए दिन अश्लील लेटर फेंककर जाने लगे, जिसकी तस्वीर घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पति ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें कॉल कर गाली गलौज और धमकी दी। थानाप्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।