
जहानाबाद। जहानाबाद जिले में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं ने आम नागरिकों में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर मोहल्ले का है, जहां बुधवार सुबह एक आर्मी जवान की पत्नी पुष्पा देवी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के वक्त वह अपने पति और बच्चे के साथ घर में मौजूद थीं। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना को लेकर मकान मालिक ने बताया कि सुबह-सुबह अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इसके बाद जब वे नीचे आए तो देखा कि महिला के चेहरे पर गोली लगी है और वह लहूलुहान हालत में पड़ी थी। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और घर के पीछे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि महिला को खिड़की के रास्ते गोली मारी गई है, लेकिन घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि महिला और उसके पति के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। पीड़ित महिला पुष्पा देवी मूल रूप से अरवल जिले के तकियापर गांव की रहने वाली हैं। वह करीब ढाई-तीन सालों से मौर्य नगर में एक जदयू नेत्री के घर किराए पर रह रही थीं। उनके पति शिवशंकर कुमार भारतीय सेना में कार्यरत हैं। वह एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटे थे। घटना के बाद फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
सुबह-सुबह हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिन-प्रतिदिन जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं ने आम लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।