
अमृतसर (पंजाब)। अमृतसर में बुधवार देर रात अपनी पत्नी के साथ बाजार से लौट रहे संदीप सिंह नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वारदात गेट हाकिम थाने अधीन पड़ते इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह इलाके में सैलून चलाता है। उसी की दुकान पर कुछ युवक रूटीन में कटिंग, शेव आदि करवाने के लिए आते हैं। उन युवकों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी युवकों ने रंजिश के तहत बुधवार रात को जब संदीप सिंह अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर लौट रहा था तो उसे रास्ते में रोक लिया। पहले संदीप के साथ मारपीट की फिर उनमें से एक ने पिस्तौल निकाला और गोली चला दी, जिससे संदीप सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया।
फिलहाल संदीप सिंह का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। वही केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।