
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है। किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पंचायत में पीडिता के चाचा से आरोपी व्यक्ति को जूते लगवाए गए। जूते मारने की वीडियो वायरल हुई है।
चरथावल के एक गांव में दो दिन पहले एक किशोरी गांव के बाहर एक खेत में गोबर के उपले बना रही थी। इसी दौरान गांव में रहने वाला एक व्यक्ति वहां पहुंचा था। आरोप है कि वह किशोरी को जबरन पकड़ कर पास में ही नलकूप में ले गया और उसके साथ वहां अश्लील हरकत की।
बताया गया कि किशोरी किसी तरह वहां से बचकर भाग आई थी। मामले में चरथावल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। रविवार रात में गांव में एक पंचायत की गई जिसमें काफी लोग मौजूद रहे।
पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया। इसके बाद पीड़िता के चाचा से आरोपी व्यक्ति को दो जूते लगवाए गए और मामले में समझौता करा दिया गया। पुलिस अधिकारी इस मामले में जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।