
हरिद्वार। औलाद की खातिर मां हर मुसीबत से लड़ जाती है। मगर मां ही दो मासूम जुड़वां बेटियों की हत्या कर देगी, इस बात ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। सवा साल पहले प्रेम विवाह होने के बाद छह माह पहले शुभांगी ने दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। पहले आर्थिक स्थिति और फिर दो जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद देखरेख करने को लेकर भी परेशानी बढ़ गई।
इसको लेकर उसके अंदर चिढ़चिढ़ापन बढ़ गया। वारदात वाले दिन बच्चियों के लगातार रोने पर उन्हें चुप कराने के उसने कई जतन किए। जब मासूम बेटियां चुप नहीं हुई और रोती ही रहीं तो मां ने झल्लाहट में आकर पहले उन्हें रजाई से दबाया फिर चुन्नी से गला कसकर उन्हें हमेशा के लिए खामोश कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, टिहरी गढ़वाल चंबा के रहने वाले महेश सकलानी की सिडकुल में नौकरी के दौरान पीलीभीत निवासी शुभांगी से मुलाकात हुई थी। दोनों ने नजदीकी बढ़ने के बाद शादी करने का फैसला किया था।
करीब सवा साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हो गया। शुभांगी के परिजन शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। वह भी पहले सिडकुल की ही एक कंपनी में नौकरी करती थी। शादी के बाद दोनों ज्वालापुर में किराये के मकान में रहने लगे। छह माह पहले ही शुभांगी ने दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था।