
अल्मोड़ा। हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रहा एक ट्रक (UK04 3605) शुक्रवार सुबह चार बजे गगास पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक पुष्कर कुमार को झपकी आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से नीचे गिर गया। हादसे के दौरान एक पेड़ ने ट्रक की रफ्तार को कम कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक में सवार क्लीनर राजू आर्या और चालक को हल्की चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के कारण सुबह चार बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कई वाहन चालकों ने मजखाली मार्ग से होकर सफर किया।
हल्द्वानी से क्रेन मंगाकर ट्रक को हटाया गया और सड़क मार्ग को खोला गया। इस दौरान पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर दो लोगों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। हल्द्वानी से क्रेन मंगाकर सड़क मार्ग खोला गया। इस दौरान पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।