
ग्वालियर। ग्वालियर जिले के सिरोल में एक 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को धमकाकर अपने घर ले गया और यहां उसके साथ ज्यादती की। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिरोल पुलिस ने बताया है कि 13 वर्षीय नाबालिग अपने घर से किराना दुकान में सामान लेने जा रही थी। तभी 40 वर्षीय पड़ोसी भान सिंह उसे रास्ते में मिला। उसने पीड़िता को उसके मां के बुलाने पर खुद के घर चलने की बात कही। पीड़िता के मना करने पर जबरन उसका हाथ पकड़कर घर के भीतर खींच ले गया। यहां उसने उसे धमकाते हुए चाटे मारे और उसके साथ दुष्कर्म किया। तभी नाबालिग की मां उसे तलाशते हुए पड़ोसी भान सिंह के घर तक पहुंची। यहां उसने पीड़िता की आवाज सुन भान सिंह का दरवाजा खोलने को कहा। तब आरोपी ने नाबालिग को धमकाकर छोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग इलाके के घरों में काम करती है। उसके सात भाई और पांच बहनें हैं।घटना के दो दिन बाद जब पीड़िता की तकलीफ बढ़ी तो उसने मां को पूरी हकीकत बताई। इसके बाद उसकी मां और भाई सिरोल थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर तत्काल आरोपी के घर पहुंच उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी घर से भागने की तैयारी में था। लेकिन उससे पहले पुलिस उसके घर पहुंच गई। पूरे मामले में सिरोल थाना प्रभारी ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग से उसके पड़ोसी के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।