किच्छा। सीएचसी में साढ़े तीन महीने से एक्स-रे तकनीशियन नहीं होने का खामियाजा दुर्घटना में घायल मरीजों को उठाना पड़ा रहा है। सीएचसी में आने वाले घायलों को एक्स-रे की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आपातकालीन डयूटी पर तैनात डाक्टर की मरीज को जिला अस्पताल रेफर करना मजबूरी बन जाती है। जहां पर मरीज के अनावश्यक खर्च व धन की बर्बादी होती है।
सीएचसी में एक्स-रे तकनीशियन नहीं होने से लोगों को जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। एक्स-रे तकनीशियन का तबादला होने के बाद दूसरे तकनीशियन की नियुक्ति नहीं होने से समस्या गंभीर बनी हुई है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उठानी पड़ रही है। पिछले साढ़े तीन महीने से अधिक समय से सीएचसी का एक्स-रे कक्ष बंद पड़ा है वहां रखी मशीनें धूल फांक रही हैं। जिन मरीजों को एक्स-रे की आवश्यकता है, उन्हें चिकित्सक जिला अस्पताल रेफर कर रहे हैं। सीएमओ मनोज शर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। यहां की व्यवस्था को जल्द ठीक करवाया जाएगा।
किच्छा गोल मार्केट में पेंट का व्यवसाय करने वाले बलविन्दर सिंह कालड़ा का कहना है कि सरकार अगर अधिक सुविधाएं नहीं दे सकती तो जो मशीने हैं उनके तकनीशियन भेजने चाहिए। चारों ओर हाईवे हैं और रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक्स-रे सबसे आवश्यक है। वहीं मुख्य बाजार के व्यापारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि सरकार भले ही यहां एम्स बना रही है लेकिन वर्तमान में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। शीघ्र ही एक्स-रे तकनीशियन भेजा जाए।