कई शहर प्रदूषण की चपेट में है दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक यूआई 500 के लेवल तक जा चुका है पॉल्यूशन से बचने के लिए कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है तो वही बच्चों की पढ़ाई क्लासरूम से ऑनलाइन शिफ्ट हो गई है आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर हैं ऐसे में आपको पॉल्यूशन से बचने के लिए गूगल ने एयरव्यू प्लस सर्विस शुरू की है जिससे आप अपने शहर में प्रदूषण का लेवल चेक कर सकते हैं कहां और कैसे काम करेगा गूगल का एयरव्यू प्लस लिए जानते
गूगल ने पूरे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ए से चलने वाला एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम एयरव्यू प्लस लॉन्च किया है इससे गूगल मैप्स पर पॉल्यूशन का रियल टाइम डाटा मिल जाएगा इस सिस्टम में सेंसेक्स का नेटवर्क लगायागया है जो म 2.5 म 10 CO2 no2 और ओजोन समेत हम पोल्यूटेंट्स को हर मिनट मापने का काम करते हैं गूगल के इस नए फीचर से गूगल मैप्स के जरिए कोई भी व्यक्ति स्थान में वायु गुणवत्ता की जानकारी यानी उसके इलाके की हवा साफ़ है या नहीं इसकी जानकारी ले सकता है गूगल मैप के एक्सप्लोर ताप पर वेदर विजिट पर क्लिक करके आप अपने इलाके की एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं
भारत में प्रदूषण की गंभीरता
प्रदूषण की गंभीरता का इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर के 100 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर हैं संप ग्लोबलमोबिलिटी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी है चीन और पाकिस्तान की हालत हमसे काम बुरी है इस सूची में चीन के 30 शहर जबकि पाकिस्तान के साथ शहर शामिल है और वह दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं भारत के नाम यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड है प्रदूषण को लेकर आई रिपोर्ट इस बात पर जोर देती है कि भारत को व्हीकल इलेक्शन यानी कि व्हीकल की ओर शिफ्ट करना चाहिए साथ ही बड़े शहरों में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्याओं को लेकर भी चिंता जताई गई है सबसे ज्यादा ट्रैफिक कंडीशन वाले शहरों में मुंबई टॉप पर है जहां प्रति किलोमीटर 430 वाहन सड़कों पर होते हैं कोलकाता के सदके प्रति किलोमीटर 308 वाहनों का दबाव चलती है पुणे में यह आंकड़ा 248 गाड़ी प्रति किलोमीटर का है इनके मुकाबले दिल्ली की स्थिति बेहतर है जहां केवल 93 गाड़ियां प्रति किलोमीटरदर्ज हुई है दिल्ली में रहने वाले लोग प्रदूषण से बुरी तरह से जूझ रहे हैं बावजूद इसके संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं हालांकि फिर से कुछ दिन से एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ है अगर आपका शहर भी प्रदूषण की चपेट में है तो आपको खुद को सेफ रहने के लिए कुछ सावधानी बरतनी चाहिए निरंतर एयर क्वालिटी चेक करते रहे फेस मास्क पहन कर रखें जितना संभव हो बाहर जाने से बचें एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें सारथी एयर क्वालिटी सुधारने के लिए छोटे पौधे घर में रखें