ऋषिकेश। दिसंबर 2026 तक ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंच जाएगी। आरवीएनएल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुल 213 किमी टनल में 184 किमी टनल का कार्य पूरा हो चुका है, जो कि 86 प्रतिशत है। मार्च 2026 तक रेल लाइन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद पूर्व निर्धारित लक्ष्य दिसंबर 2026 तक कर्णप्रयाग तक रेल पहुंच जाएगी।
एचडीसी इंडिया लिमिटेड ने देश के पहले वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रथम यूनिट (250 मेगावाट) के राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफल सिंक्रोनाइजेशन के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। टीएचडीसीआइएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा कि यह भारत में अक्षय ऊर्जा के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विश्नोई ने पीएसपी की टीम को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह किसी भी सीपीएसई द्वारा विकसित भारत के सबसे बड़े पंप स्टोरेज प्लांट के चालू होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत के सबसे बड़े हाइड्रो पावर काम्प्लेक्स, टिहरी हाइड्रो पावर काम्प्लेक्स को 2,400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण प्रचालन के नजदीक ला रहा है।
कहा कि यह टिहरी हाइड्रो पावर काम्प्लेक्स को एक सतत और लचीले ऊर्जा भविष्य की ओर देश के परिवर्तनकाल में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करता है। सचिव विद्युत भारत सरकार पंकज अग्रवाल ने आनलाइन माध्यम से जुड़कर टीएचडीसी इंडिया लि. की इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया।
एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि टिहरी पीएसपी की सफल कमीशनिंग एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम करेगी, जिससे अन्य पीएसयू के लिए पंप स्टोरेज परियोजनाओं में उद्यम करने का मार्ग प्रशस्त होगा, जो ग्रिड स्थिरता को बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि परियोजना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण है। निदेशक तकनीकी भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक वित्त सिपन कुमार गर्ग व कई अन्य अधिकारियों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) एलपी जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (सिविल-पीएसपी) अनूप गैरोला, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन, सीसी) डा. एएन त्रिपाठी व कई अन्य उपस्थित रहे।