पीलीभीत। पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में घर से मेला देखने निकली युवती की गला रेतकर हुई हत्या की गुत्थी उलझ गई है। शव के पास मिले पत्र के बाद घटनास्थल को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव गांव अरसिया बोझ लाकर फेंका गया है। क्योंकि आसपास खून का कोई निशान नहीं मिला। शव के पास से मिले मोबाइल, चार्जर, चप्पल और पत्र में पर भी खून के धब्बे नहीं मिले हैं। जबकि हत्या गला रेतकर की गई है।
घर से मेला देखने निकली युवती का शव मंगलवार सुबह बरखेड़ा थाना क्षेत्र में गांव अरसिया बोझ से करीब एक किलोमीटर दूर चकरोड के किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला था। उसके पेट पर भी गहरे जख्म थे। पास में ही एक पत्र भी पड़ा था। इसमें प्रेमी के धोखा देने और कहीं और शादी तय कर लेने का जिक्र है। हालांकि परिजनों को कहना है कि युवती को पढ़ना-लिखना ही नहीं आता था। ऐसे में आशंका है कि कातिल ने प्रेमी को फंसाने के लिए उसके नाम का पत्र मौके पर छोड़ा था।
घटनास्थल पर शव के पास मिले पत्र को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हत्या करने वाले आरोपी की पत्र और मोबाइल पर नजर न पड़ना? पत्र में प्रेम-प्रसंग और युवक के नाम का जिक्र होना? ऐसे में पत्र के पीछे कोई साजिश होने की बात भी जाहिर हो रही है। पुलिस ने भी प्रेम प्रसंग को आधार मानकर प्रारंभिक जांच शुरू की है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे गांव अरसिया बोझ के कुछ लोग खेतों की ओर गए तो झाड़ियों में युवती का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। गांव वालों की सूचना पर ही थाना पुलिस और एएसपी पहुंचे थे।
पत्र पर लिखे युवती के नाम के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तब उन्हें हत्या की जानकारी हुई। मृतका की मां ने बताया कि बेटी को पढ़ना-लिखना नहीं आता था, तो वह पत्र कैसे लिखेगी? पुलिस ने मौके पर मिला कीपैड वाला मोबाइल, पत्र, चार्जर और चप्पलें कब्जे में ली हैं। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेने के साथ ही प्रेमी और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
एएसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शव के पास से एक पत्र मिला है। इसमें युवती के प्रेमी के नाम का जिक्र किया गया है। हालांकि परिजनों ने बताया है कि युवती पढ़-लिख नहीं सकती थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस, सर्विलांस और एसओजी को भी खुलासे में लगाया गया है। मोबाइल को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।