पिथौरागढ़। प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने पहुंचे युवाओं को रहने के लिए ठिकाना नहीं मिला। होटल, स्कूल, रैन बसेरे पूरी तरह पैक रहे। ऐसे में युवाओं को खेतों में खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में रात बितानी पड़ी। नगर सहित भर्ती स्थल के आसपास मंदिरों में कई युवाओं को रहना पड़ा। पिथौरागढ़ में सेना के देवकटिया मैदान जाजरदेवल में 12 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्ती चल रही है। भर्ती में शामिल होकर अपने सपने को पूरा करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से सोमवार को 10,000 से अधिक युवा पिथौरागढ़ पहुंचे।
देर रात तक मैदानी क्षेत्रों से युवाओं की आवाजाही जारी रही। भीड़ अधिक होने से युवाओं को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ा। होटल और रैनबसेरे पैक हो गए। युवाओं को ठहराने के लिए कुछ स्कूलों का अधिग्रहण किया गया लेकिन ये भी नाकाफी साबित हुए। भीड़ अधिक होने से युवाओं को मैदान के नजदीक खेतों में रात बितानी पड़ी। संवाद न्यूज एजेंसी ने भर्ती स्थल पहुंचकर युवाओं की परेशानी को जाना तो उन्होंने आपबीती सुनाई। मध्य प्रदेश के सुनील ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ भर्ती में शामिल होने पहुंचा है।
होटलों और रैन बसेरों में भीड़ अधिक होने से ठहरने के लिए जगह नहीं मिली तो उन्हें कड़ाके की ठंड के बीच किसी तरह खेत में रात बितानी पड़ी। भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं का सीमांत जिले में पहुंचने का सिलसिला जारी है और अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को युवाओं को राहत देने के लिए मशक्कत करनी होगी। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखकर पुलिस-प्रशासन की दिक्कत भी बढ़ गई है। प्रशासन ने नगर के स्कूलों में 21 से 23 नवंबर तक तीन दिन का अवकाश करने का निर्णय लिया है।
अभ्यर्थियों ठहराने के लिए इनमें व्यवस्था की जाएगी। मंगलवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने कैंप कार्यालय में सेना, पुलिस, परिवहन, पूर्ति, जल संस्थान, नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, केमू और रोडवेज प्रबंधन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि युवाओं को ठहराने के लिए स्कूलों का अधिग्रहण किया गया है। ऐसे में नगर के स्कूलों में 21, 22 और 23 नवंबर को अवकाश रहेगा। उन्होंने जल संस्थान को भर्ती स्थल पर युवाओं के लिए पानी की व्यवस्था करने, सीएमओ को दवा और आवश्यक उपकरणों के साथ एंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात करने, नगर निगम, जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही भर्ती स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
उन्होंने युवाओं के रात्रि विश्राम के लिए अधिग्रहीत स्कूलों में भी शौचालयों और सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा है। डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा कि नगर सहित भर्ती स्थल के आसपास होटलों में युवाओं को उचित मूल्य पर भोजन उपलब्ध हो, इसकी जिम्मेदारी पूर्ति विभाग की होगी। भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा। कहा कि यदि होटलों, ढाबों में भोजन की गुणवत्ता खराब मिली और युवाओं से इसका मूल्य अधिक लिया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को होटलों और ढाबों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
सरस्वती देव सिंह इंटर कॉलेज, केएनयू इंटर कॉलेज, मिशन इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज भाटकोट, गंगोत्री गर्ब्याल बालिका इंटर कॉलेज, सातशिलिंग इंटर कॉलेज, बुल्स आई पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर जाजरदेवल, बियर शिबा पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल रई, मानस एकेडमी, विवेकानंद इंटर कॉलेज, दयासागर इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, सोरवैली पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल जाजरदेवल।
डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया सेना की ओर से यूपी के युवाओं के लिए 26 नवंबर से एक दिसंबर तक दानापुर बिहार में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। यूपी के जो युवा पिथौरागढ़ भर्ती में शामिल नहीं हो पाए वे दानापुर भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। पुलिस-प्रशासन ने इस बाबत वाहन में लाउडस्पीकर से अनाउंस भी किया गया। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने के लिए वाहन न मिलने पर युवाओं ने गहरी नाराजगी जताई। युवा सुबह से ही वाहनों के इंतजार में रोडवेज स्टेशन पर खड़े रहे। व्यापार संघ की पहल पर एसडीएम ने पिथौरागढ़ के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन कराया। पिथौरागढ में सेना भर्ती में जाने के लिए मंगलवार को सुबह से ही यूपी के युवाओं का टनकपुर आदि रास्तों से आने का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन उन्हें पिथौरागढ़ जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था।