
भगवान श्री राम के किरदार निभा रहे रामलीला मंचन के कलाकार की मंच पर हृदय गति रुकने से मौत हुई है, दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस वक्त कलाकार को हार्ट अटैक आया उस वक्त वह मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहा था।
राम का रोल निभा रहे कलाकार का नाम सुशील कौशिक है। 45 साल के सुशील कौशिक मंच पर राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य कलाकार भी मंच पर मौजूद हैं। इसी दौरान अचानक सुशील अपने दिल पर हाथ रखकर मंच के पीछे की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं।
पुलिस के मुताबिक, सुशील कौशिक को मंच पर ही हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 45 वर्षीय सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे, लेकिन वो भगवान राम के भक्त थे और रामलीला में भगवान राम का रोल निभाते थे।