
देहरादून। गांधी पार्क में दून के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, पूर्व सैन्य अधिकारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के अधिकारियों और पर्यावरण प्रेमियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नमक सत्याग्रह आंदोलन के प्रतीक के रूप में खराखेत से लाए गए पवित्र जल कलश को भी गांधी जी की प्रतिमा पर अर्पित किया गया।
संयुक्त नागरिक संगठन के प्रेरणास्त्रोत पद्यश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने इस मौके पर कहा, “आज़ादी के संघर्ष में खराखेत का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां देशभक्तों ने खारे पानी से नमक बनाकर अंग्रेजी कानून को तोड़ा और इसके लिए जेल की सजा भुगती।” उन्होंने खराखेत के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इस स्थान के सौंदर्यकरण और विकास की योजनाएं बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, नैतिकता, आदर्श और देश प्रेम के जज्बे का उल्लेख करते हुए जनप्रतिनिधियों और नौकरशाही को इनसे सीख लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थ की समस्याओं को हल करने के लिए सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में ठा. शेरसिंह, पीसी खंतवाल, ब्रिगेडियर केजी बहल, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस गंभीर और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया।




