
देहरादून। पिछले सप्ताह चन्द्रबनी इलाके में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद की कवरेज करने गए दो पत्रकारों के खिलाफ एक पक्ष द्वारा पुलिस में रिपोर्ट लिखाने के मामले में पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में महासंघ के एक शिष्ट मंडल ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे हैं।
महासंघ के जिला अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली प्रशासन व शासन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी। साथ ही, जो भी निर्दोष पाया जायगा।
उसे किसी प्रकार उत्पीड़ित नहीं किया जाएगा। श्री गुप्ता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।